Rain threat looms large over the fourth ODI between India and Australia on Thursday with the weathermen predicting spells of thundershowers in the next 24 to 48 hours in . The curators at the Chinnaswamy Stadium are taking every step to keep the pitch dry to avoid a shortened game. The stadium, however, has a cutting-edge technology to deal with wet conditions. The technology helps umpires to resume the match quickly even after heavy rain. Rains have been chasing both India and Australia. In Kolkata, both teams had to practice indoors.
भारत के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में मानसून के कारण बेंगलुरु में गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे वनडे मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. कनार्टक राज्य क्रिकेट संघ के प्रवक्ता विनय मुर्थनजनेया ने कहा, "मौसम विभाग ने हमें जानकारी दी है कि गुरुवार को भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं. हालांकि, इससे दिन-रात के मैच में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह तय समय दिन को 1.30 बजे ही शुरू होगा और रात 10.30 बजे समाप्त होगा.